बंद खिड़कियाँ
बंद खिड़कियाँ
सहेजती हैं एक पूरा युग
दादी की पथराई आँखें
बाबा का फटा कुरता
अम्मा के चूल्हे पर घटा हुआ नमक,
खिड़कियाँ सहेज लेती हैं सारी व्यक्तिगतता !!
दारु के नशे मे लाल
बापू की लाल आँखें
अम्मा की नील पड़ी पीठ
छुटके का फटा हुआ पाजामा
बडकी दीदी के वैधव्य का यौवन!
एक पर्दा दाल देती है बंद खिड़कियाँ!
सुना है कल मकान मालिक आया था
चार साल का बकाया है
व्याज मे खिड़की का फटका जाएगा,
तो क्या
टंग जायेगी एक
फटी बोरी
और फिर से सहेजेंगी कुनबे का दर्द
बंद खिड़कियाँ!!*amit anand
bahut utkrist aur marmik rachna.....
ReplyDeleteबंद खिड़कियाँ सच ही सब समेत लेती हैं .... मार्मिक अभिव्यक्ति
ReplyDelete